E-mail : info@pressclubharidwar.com
ऋषि कुल में गणपति सेवा संघ हरिद्वार द्वारा आयोजित किए जा रहे गणपति महोत्सव में 7 सितंबर 2019 को आयोजकों की ओर से प्रेस क्लब के सदस्यों को आरती के लिए आमंत्रित किया गया । उस दौरान गणपति बप्पा से सभी के सुख समृद्धि की कामना सदस्यों ने की प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा महासचिव महेश पारीक उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक नौटियाल वरिष्ठ सदस्य मुदित अग्रवाल डॉ मनोज सोही कुलभूषण शर्मा शैलेंद्र ठाकुर पंकज कौशिक मुकेश वर्मा आदि सहित कई अन्य मीडिया कर्मी साथी भी मौजूद रहे आयोजकों की ओर से सभी साथियों का अभिनंदन किया गया आयोजकों श्री अशोक पाराशर दीपक ओबेरॉय विजय भंडारी आदि का आभार जताया ।
Follow us
Twitter Facebook Linked In